खिदमत फाउंडेशन के स्थापना पर 26 युवाओं ने जरूरतमंदों के लिए किया रक्तदान

अररिया, 30 नवम्बर(हि.स.)।

फारबिसगंज में समाज सेवा को लेकर तत्पर युवाओं के द्वारा सामाजिक संगठन खिदमत फाउंडेशन की स्थापना रविवार को की गई।

संस्था के कार्यकलापों का आगाज जरूरतमंदों के लिए रक्तदान से किया गया।लायंस नेत्रालय के लायंस ब्लड सेंटर में अध्यक्ष शौकत अंसारी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया,जिसमें 26 युवाओं ने जरूरतमंदों के लिए अपना रक्त फाउंडेशन के माध्यम से दान दिया।

मामले की जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य एवं पार्षद इरशाद सिद्दीकी ने बताया कि आज रक्तदान शिविर में 26 युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान को लेकर युवा काफी उत्साहित दिखे।

सदस्य राशिद जुनैद ने बताया कि खिदमत फाउंडेशन की नींव समाज सेवा के उद्देश्य से की गई है।आज रक्तदान शिविर से संगठन का शुभारम्भ हुआ है।

भविष्य में फाउंडेशन बुजुर्गों, महिलाओं, निर्धनों, लाचारों के उत्थान के लिए कई स्तर पर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है। रक्तदाता सौरव कुमार ने कहा कि हम नियमित रक्तदाता है, रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान से कॉलेस्ट्रॉल बाहर आता है, आयरन की मात्रा संतुलित होती है।

ब्लड का गाढ़ापन कम हो जाता है और तरलता बढ़ती है। रक्तदान से खून का थक्का या ब्लड क्लोटिंग नही होती, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। वही कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। सदस्य मजहर अफरोज ने कहा कि पिछले दिनों कई बार रक्त की कमी से मरीजों को हमलोगों ने जूझते देखा इसलिए नियमित तौर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किए जाने की योजना है।

मौके पर रक्तदान करने वालों में मो. इलताफ, फारूक खान, सौरभ कुमार, रब्बान आलम, मुबारक हुसैन, मो. आसिफ, शहजादा अंसारी, मेराज अंसारी, अब्दुल रहमान, रिजवान आलम, मो० रिजवान, तबारक हुसैन, अब्दुल माजीद, शाहबाज अंसारी, साहेब रजा, कामरान अंसारी, ओसामा अनवर, मो. हसन, राशिद अली, आशिफ अंसारी, मो.शौकत, मो. सुलेमान, मिराज अंसारी, मो. तालीम, मो. आशिक, मो. शाहिद ने रक्तदान दिया। वही इस मौके पर सैफ अली खान, इम्तियाज भारती , सादिक जुनैद,कलाम, मुखिया प्रतिनिधि कफ़ील अंसारी,सन्नी, बिक्की,डॉक्टर महताब आलम आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर