परवाहा में आयोजित शिविर में 25 नए युवाओं ने किया रक्तदान,निशु केसरी हुए सम्मानित
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
अररिया, 30 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज के परवाहा हाट पर एक निजी विद्यालय में लाइफ सेवियर फाउंडेशन एवं एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता एवं प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने किया। कैंप में कुल 25 नए रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। पिछले 15 महीने में पांच बार रक्तदान करने के लिए परवाहा वार्ड संख्या 09 निवासी युवा निशु केसरी को आयोजकों द्वारा प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर निशु केसरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जागरूकता बढ़ती है, और समाज में सौहार्दपूर्ण संदेश जाता है। निशु ने युवाओं से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।
मौके पर एचडीएफसी बैंक के रोहित झा, विजन वैली एकेडमी के डायरेक्टर उज्वल चौधरी, प्रिंसिपल तरंग वर्मा, देवजीत रे, प्रसन्न चौधरी, संजय तालुकदार, नवल राही,अवनीश रंजन, गौरव चौधरी, विभाष केसरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



