एसडीएम ने अधिकारियों के साथ अलाव व्यवस्था और अस्पताल का लिया जायजा
- Admin Admin
- Jan 08, 2026

अररिया 08 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने बीती देर रात नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार के साथ फारबिसगंज और नरपतगंज इलाके में सर्द शीतलहर से बचाव को लेकर प्रशासन की ओर से किए गए अलाव की व्यवस्था और अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लिया।
फारबिसगंज एसडीएम अधिकारियों के साथ नगर परिषद क्षेत्र में अलाव को लेकर बने विभिन्न प्वाइंट पर जाकर अलाव की व्यवस्था को देखा और अलाव से शरीर को गर्म करने की कवायद में जुटे लोगों से अलाव को लेकर जानकारी ली। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पटेल चौक, सुभाष चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, ज्योति सिनेमा मोड़, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर आदि स्थानों पर लगे अलाव को देखा।
एसडीएम ने मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को अलाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और लगातार इसकी व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में एसडीएम अधिकारियों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल जाकर रात में अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया और मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रात में चिकित्सीय सुविधा समेत अन्य सुविधाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन से जानकारी लेते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से व्यवस्था को लेकर फीडबैक लेते हुए अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने रात में फारबिसगंज प्रखंड के बाद नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में भी अलाव व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



