ऊपरी निशात के मंज़गाम जंगल में छह दिनों से आग

जम्मू,, 15 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर के ऊपरी निशात के मंज़गाम जंगल क्षेत्र में छह दिनों से जंगल की आग लगातार भड़क रही है जिससे आसपास के बड़े हिस्सों के जंगल प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग, फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स, वन्य जीव विभाग और मृदा संरक्षण विभाग के कर्मचारी आग को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हालांकि दुर्गम पहाड़ी इलाका और मोटर योग्य सड़क न होने के कारण आग बुझाने में काफी कठिनाई हो रही है। कर्मियों को पैदल ही प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचना पड़ रहा है और लकड़ी व अन्य मैन्युअल तरीकों से आग को काबू में लाने की कोशिश की जा रही है। ज़बारवान रेंज की पहाड़ियों में आग फैलने के कारण इसे रोकना चुनौतीपूर्ण हो गया है। स्थानीय लोगों ने लगातार धुआं और जलती वनस्पति की गंध महसूस की है। अधिकारियों ने कहा कि नुकसान का आकलन तब किया जाएगा जब आग पूरी तरह से बुझ जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता