औरैया : तीन अजगर एक साथ देख ग्रामीण घबराए,वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
औरैया, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बमुरीपुर में रविवार दोपहर करीब 12 बजे अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तीन अजगर दिखाई दिए। कई अजगर निकलने की जानकारी फैलते ही ग्रामीणाें की भीड़ जमा हाे गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और अजगरों को सुरक्षित रेस्क्यू में जुट गई।
डिप्टी रेंजर एसके गाैतम ने बताया कि ग्राम बमुरीपुर में कई अजगराें के निकलने की जानकारी मिलते ही वन कर्मियाें की एक टीम काे माैके पर
रवाना किया गया। टीम ने विशेष उपकरणों और सावधानी के साथ अजगरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम भी माैके पर आ गई। अजगरों के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास झाड़ियों और खेतों में पहले भी सांप व अजगर देखे जाते रहे हैं, लेकिन एक साथ तीन अजगर निकलना पहली बार है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से समय रहते निपटा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



