रुड़की में लाफ्टर क्लब का गठन

हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। नए साल की पूर्व संध्या पर लाफ्टर क्लब रुड़की का गठन किया गया। जिसके प्रथम अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन मनोनीत किये गए,जबकि सचिव पद की जिम्मेदारी गीतकार नवीन शरण निश्चल व कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी शिक्षाविद डॉ आनन्द भारद्वाज को सौंपी गई है।क्लब के अन्य सदस्यों में अनिल अमरोही ,अरविंद भारद्वाज, पंकज गर्ग, डॉ अशोक शर्मा आर्य, सेठपाल परमार, राजकुमार उपाध्याय ,कृष्ण पाल चंदेल,टीपी गुप्ता, ब्रजभूषण कपिल आदि शामिल है।

लाफ्टर क्लब रुड़की की आज हुई पहली बैठक में क्लब सदस्यों ने स्वस्थ हास्यात्मक चुटकुले,व्यंग्य,गीत,ग़ज़ल और फिल्मी गीतों को सुनाकर वाह वाही लूटी।मेजबान डॉ आनन्द भारद्वाज ने व्यक्तिगत उदाहरण देते हुए बताया कि नियमित योग व खुशनुमा वातावरण के कारण उनका शुगर लेवल बिना परहेज के भी सामान्य हो गया है। उन्होंने कहा इस दिशा में लाफ्टर क्लब उपयोगी साबित होगा।

श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि इस क्लब का उद्देश्य स्वस्थ मनोरंजन व राजयोग के नियमित अभ्यास द्वारा अपने तन व मन को स्वस्थ रखना है।कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव नवीन शरण निश्चल द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला