नेपालः न्यायिक जांच आयोग के समक्ष सोमवार को पेश होंगे पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक

काठमांडू, 26 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल के पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक ने कहा है कि वह जेन-जी आंदोलन से जुड़े घटनाक्रम की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के समक्ष सोमवार को उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराएंगे।

शुक्रवार को नेपाली कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में लेखक ने बताया कि आयोग ने उन्हें आज ही उपस्थित होने के लिए औपचारिक रूप से बुलाया था, लेकिन वह सोमवार को आयोग के कार्यालय पहुंचकर अपना बयान देंगे।

जांच आयोग ने जेन-जी आंदोलन के दौरान कथित दमन से संबंधित मामलों में उनका बयान लेने के लिए लेखक को पत्र भेजा था। लेखक ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में विचार-विमर्श के बाद उन्होंने आयोग के साथ सहयोग करने का निर्णय लिया है। इससे पहले कहा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली की तरह पूर्व गृहमंत्री लेखक भी जांच आयोग के समक्ष पेश नहीं होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास