पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया

उत्तरकाशी, 25 दिसंबर (हि.स.)। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के तत्वाधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती चिन्यालीसौड़ में मनाई गई है।

गुरूवार को बाजपेयी के जन्म दिवस पर नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष, शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

इस दौरान गीत कहानी, भाषण राष्ट्र भक्ति की भावना के साथ विभिन्न प्रकार की गति विधियां आयोजित की गयी।

नरेन्द्र मोदी विचार मंच जिला कार्यकारिणी की ओर से सरस्वती शिशु मन्दिर चिन्यालीसौड़ के सभागार मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी एवं मदन मोहन मालवीय की जीवन संघर्षो को याद करते हुए तुलसी दिवस पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ चिन्यालीसौड़ की ओर से एकल गीत राष्ट्र भक्ति के गीतों रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की है।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि थे, जो सदैव स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व को देश के चहुंमुखी विकास के लिए मार्गदर्शक बताया।

अवसर पर विधान सभा प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन बड़ोनी ने अटल द्घारा किये जन कल्याण कार्यक्रमों एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किया।

जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने मोदी विचार मंच की संकल्पना एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की लोगों से अपील की इस अवसर पर चन्द्र पाल सिह राणा, धर्मेंद्र पंवार देवी दत्त उपरेती ,विक्रम सिंह ,दयाराम , गम्भीर रावत,मुकेश रमोला, सुमित महन्त ,मुरारी लाल ब्यास, तारा दत्त गुनसोला सहित कई लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन सीपी राणा एवं धर्मेंद्र पंवार ने संयुक्त रुप से किया।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल