पूर्व परिवहन मंत्री ने नूंह में बस अड्डे का निरीक्षण कर सुनी यात्रियों की समस्याएं
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
नूंह, 02 जनवरी (हि.स.)। नूंह से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने नूंह शहर के सामान्य बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस अड्डे में मौजूद मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया और वहां उपस्थित यात्रियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री ने यात्रियों से बसों की उपलब्धता, बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की, जिस पर लोगों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई।
इसके बाद उन्होंने बस अड्डे में बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया और उनकी स्थिति पर संतोष व्यक्त नहीं किया। आफताब अहमद ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं को लेकर रोडवेज के महाप्रबंधक (जीएम) से चर्चा की और कहा कि महिला यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने जीएम रोडवेज को बस अड्डे में मौजूद कमियों से अवगत कराते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि किसी भी शहर की पहली पहचान उसके बस अड्डे से होती है। यदि बस अड्डे की व्यवस्थाएं बेहतर होंगी तो शहर की छवि भी अच्छी बनेगी। उन्होंने कहा कि नूंह के सामान्य बस अड्डे से अलवर, अलीगढ़, दिल्ली सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों के लिए लोग यात्रा करते हैं, लेकिन यात्रियों को अभी भी पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने इसे गंभीर विषय बताते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए, ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पूर्व मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को उचित स्तर पर उठाएंगे, जिससे नूंह के बस अड्डे की व्यवस्थाओं में सुधार हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया



