बगहा, 08 जनवरी(हि.स.)। बगहा अनुमंडल के बगहा एक प्रखंड के चखनी राजवटिया पंचायत के रजवटिया गांव में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार मिश्रा के निर्देश के आलोक में गुरुवार को
फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हल्का कर्मचारी राहुल कुमार और स्पेशल सर्वे अमीन प्रीति कुमारी ने किसानों के फार्मर आईडी का पंजीकरण और पंचायत किसान सलाहकार सुजीत कुमार ने किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी की।
शिविर के दौरान किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री और केवाईसी से संबंधित प्रक्रिया पूरी की गई और किसानों को आवश्यक जानकारी भी दी गयी। यह पहल किसानों को भविष्य में किसी भी तकनीकी या दस्तावेजी बाधा के बिना योजना का लाभ प्राप्त करने में मदद करेगी। योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जा रहा है।जिनके नाम से अपनी जमाबंदी (भूमि रिकॉर्ड) दर्ज है।
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक नवल ने बताया कि लगभग 125 किसानों का केवाईसी किया गया।जबकि करीब 100 किसानों के फार्मर आईडी बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जो किसान अभी तक पंजीकरण से वंचित हैं, उनके लिए चखनी रजवटिया पंचायत भवन में 9 जनवरी 2026 तक शिविर जारी रहेगा। शेष किसान निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
उक्त पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि प्रिंस कुमार ने पंचायत के कई किसानों को शिविर में बुलाकर ई केवाईसी और फॉर्मर रजिस्ट्री कराया।
मौके पर शिविर में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक नवल, हल्का कर्मचारी राहुल कुमार, स्पेशल सर्वे अमीन प्रीति कुमारी,किसान सलाहकार सुजीत कुमार के अलावा किसान रवि प्रकाश तिवारी,सुनील कुमार वर्मा, सुशील रंजन, राजीव रंजन, अनवर हुसैन, मुमताज मियां, देवनाथ साह इत्यादि तमाम किसान उपस्थित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी



