बिलावर ग्रामीण पंचायत की पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
जम्मू,, 07 जनवरी (हि.स.)। बिलावर ग्रामीण पंचायत की पूर्व सरपंच मीतू देवी पर रिया-टांडी गांव में एक स्थानीय युवक द्वारा तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में मीतू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि बीच-बचाव करने पर उनके पति को भी चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार देर शाम रिया-टांडी गांव में हुए एक विवाद के बाद पूर्व सरपंच मीतू देवी अपने पति दविंदर सिंह सोनू के साथ मौके पर पहुंची थीं। इसी दौरान मनजीत सिंह उर्फ मन्नू पुत्र सतपाल सिंह ने पहले उनके साथ कहासुनी की और गली बंद करने को लेकर विवाद किया। इसके बाद आरोपी ने अचानक तेजधार हथियार (दराट) से मीतू देवी पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद घायल पूर्व सरपंच को तत्काल उप जिला अस्पताल बिलावर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) कठुआ रेफर कर दिया। उनके पति को भी हमले में चोटें आई हैं।
उधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी बिलावर इंस्पेक्टर जाहिर मुश्ताक ने बताया कि हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और पहले भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



