महिला कौशल प्रशिक्षण केंद्र का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
सारण, 25 दिसंबर (हि.स.) छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया पोखरा स्थित महिला कौशल प्रशिक्षण केंद्र का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्थान के सचिव सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।
स्थापना दिवस पर प्रशिक्षार्थियों द्वारा केक काटकर विधिवत रूप से वर्षगांठ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की मुख्य प्रशिक्षिका रागिनी कुमारी के साथ-साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने कहा कि यह केंद्र पिछले एक वर्ष से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।
उन्होंने छात्राओं के कौशल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से न केवल रोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि समाज में महिलाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। प्रशिक्षिका रागिनी कुमारी ने संस्थान की एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उद्घाटन सत्र के बाद छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्राओं ने लोक गीतों और नृत्य के माध्यम से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारी प्रशिक्षार्थी और स्थानीय नागरिक में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



