जींद : पशु व्यापारी से तीस भैंस खरीद के नाम पर ठगे 45 लाख

जींद, 16 जनवरी (हि.स.)। उचाना थाना पुलिस ने गांव काकडौद के व्यक्ति की मार्फत तीस भैंस खरीद के नाम पर 45 लाख रुपये ठगने पर मध्य प्रदेश के चार व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार को गांव काकड़ौद निवासी रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भैंस खरीद फरोख्त का कार्य करता है।

विदिशापुर रोड भोपाल निवासी बल्लू उर्फ साजिद, मुन्ना, मुश्ताक, संजू उससे गत 12 सितंबर को 20 तथा 24 सितंबर को दस भैंस 45 लाख रुपये में खरीद कर ले गए थे। आरोपित ने भैंसों का भुगतान चैकों से किया था। जब वह चैक लेकर बैंक में गया तो उसे बताया गया कि खाते में रुपये नही हैं और चैक बाउंस हो गए। जिस पर उसने आरोपितों से संपर्क साधा और चैक बाउंस होने की बात कही। जब रुपये मांगे तो आरोपितों ने उसके साथ गाली गालौज करना शुरू कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोपितों ने रुपये लौटाने से साफ मना कर दिया। उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने रामनिवास की शिकायत पर आरोपित बल्लू उर्फ साजिद, मुन्ना, मुश्ताक, संजू के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी देने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा