नवादा,20 जनवरी (हि .स.)। नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव के बधार से मंगलवार को पुलिस ने चार साइबर अपराधी को ठगी से संबंधित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है। . थाना परिसर में प्रेसवार्ता का आयोजन कर पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अफरातफरी में की गईं केेकार्रवाई के दौरान अपसढ़ गांव के बगीचा से छापेमारी कर चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र राजाराम कुमार,यदुनंदन सिंह के पुत्र प्रिन्स कुमार एवं श्यामनंदन सिंह के पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई,जबकि एक विधि विरुद्ध बालक है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से नौ एण्ड्रॉयड मोवाइल,एक किपैड मोवाइल,छह पेज का डाटा कस्टमर,दो एटीएम,एक आधार कार्ड,एक वोटर कार्ड,एक पैन कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी,पुअनि अखिलेश्वर सिंह व पप्पू कुमार मौजूद थे.
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



