सिरसा: नशा तस्कर दंपति सहित चार गिरफ्तार

सिरसा, 14 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करी करते एक दंपती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चूरोपोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार सीआईए पुलिस आरोपी महिला को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है जबकि आरोपी पति को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

सिरसा शहर थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बुधवार काे बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग केदौरान बाजीगर मोहल्ला सिरसा में गश्त पर थी। इसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति व महिला आते दिखाए दिए, जिन्होंने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल वापस मोड़ लिया। शक के आधार पर पुलिस ने बाइक का पीछा कर उन्हें पूछताछ के लिए रोका और तलाशी ली तो उनके कब्जे से सवा दो किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान छिंदा सिंह पुत्र दमन सिंह व भोली पत्नी छिंदा सिंह निवासी रानियां चुंगी बाजीगर मोहल्ला, सिरसा के रूप में हुई है। आरापियों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा डबवाली सीआईए पुलिस ने गांव घुकांवाली निवासी विक्रम सिंह पुत्र अमीलाल से करीब डेढ़ लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव घुकांवाली क्षेत्र में मौजूद थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विक्रम नशा बेचने का धंधा करता है और आज भी नशा बेचने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हेरोइन सहित काबू कर लिया। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ ओढां थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने 15 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में सप्लायर आरोपी रजत को सुभाष चौक सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बीती 5 जनवरी को पुलिस ने पुष्कन निवासी सुभाष बस्ती सिरसा को 15 ग्राम मिलाग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उक्त हेरोइन रजत पुत्र सतपाल निवासी सुभाष बस्ती सिरसा से लेकर आया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma