सोनीपत: तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर, दो हादसों में चार घायल

सोनीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर हुए

सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही मामलों में आरोपी वाहन

चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों की शिकायत के आधार पर मामले दर्ज कर जांच

शुरू कर दी है।

पहली

घटना थाना खरखौदा क्षेत्र की है। गांव सिसाना-2 निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत

में बताया कि वह सोमवार की सुबह ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहा था। उसके साथ

अमरजीत बाइक पर सवार था, जबकि उनका साथी विजय अलग बाइक से साथ चल रहा था। जब तीनों

मटिंडू चौक सिसाना पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइकों

को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि चालक वाहन समेत

फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरखौदा में

भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

दूसरी

घटना थाना शहर सोनीपत क्षेत्र की है। गांव कालूपुर कीर्ति नगर निवासी सुनीता ने शिकायत

में बताया कि उनके पति संजय रविवार रात के समय काट मंडी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान

किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजन घायल को निजी अस्पताल ले

गए, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अन्य अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल घायल

कोमा में है और चिकित्सकों ने बयान देने के लिए अयोग्य घोषित किया है।

पुलिस

का कहना है कि दोनों मामलों में फरार वाहन चालकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। पुलिस ने

पीड़ित पक्षों को निष्पक्ष जांच और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना