मवेशी बाँघने को लेकर दो गुटों में विवाद, महिला समेत चार लोग जख्मी

भागलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला वार्ड नंबर 7 में बुधवार को मवेशी बांधने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई‌। इस घटना में महिला समेत चार लोग जख्मी हैं।

बताया जा रहा है कि मवेशी बांधने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ था। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कुल्हाड़ी और रॉड से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट का आरोप मोहम्मद इरशाद के बेटे हुसैन, हसनैन और कैनन पर लगाया गया है।

सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घटना में घायल लोगों की पहचान मोहम्मद शारिक (23), मोहम्मद शमीके(41) मोहम्मद नवी (45) और निम्मी (17) के रूप में हुई है। घायल शमीम ने बताया कि आरोपी के घर 6 तारीख को उनकी बहन की शादी थी।

शादी समारोह में शराती और बाराती के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद जब हम लोगों ने उसका सपोर्ट नहीं किया तो उन्होंने हमें निशाना बनाना शुरू कर दिया। सुबह मेरा मवेशी उनकी जमीन पर बंधा हुआ था, तभी वे गाली-गलौज करने लगे। थाना अध्यक्ष पंकज रावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। आवेदन मिलने पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर