पुरानी खुन्नस के चलते चार लोगों ने युवक को जमकर पीटा, मौत

सिर पर धारदार हथियार से घायल करने का आरोप

हमीरपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले में तीन दिन पहले पुरानी खुन्नस के चलते हुए मामूली कहासुनी होने पर कुछ युवकों ने एक युवक के सिर पर धारदार हथियार मार घायल कर दिया था। परिजन घायल को इलाज के लिए ग्वालियर ले गए थे। शुक्रवार की दोपहर युवक की मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी रमजान 30 पुत्र शम्मी का विवाद 31 दिसम्बर की शाम पड़ोस में रहने वाले युवकों से हो गया था। उस दौरान पड़ोसी युवकों ने रमजान के साथ मारपीट करते हुए सिर में धारदार हथियार मार गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर सीएचसी ले गए। जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान ग्वालियर में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी कोहराम मच गया। नाराज परिजनों ने पुलिस ने आरोप लगाया कि घटना के दिन सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया चार लोगों के विरूद्ध मुकादमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मृतक अपने पीछे मां कुरैशा, पत्नी सायना के अलावा तीन वर्षीय पुत्र फैजान सहित अन्य परिजनों को रोता हुआ छोड़ गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा