(अपडेट) कार और ट्रक की आमने—सामने की भिड़ंत में चार लोगों मौत
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के रायसर थाना इलाके के मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर रतनपुरा के पास रविवार को एक कार और ट्रक की आमने—सामने की भिडंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और शव कार के सामने वाले हिस्से में चिपक गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करवाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए निम्स अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। सभी लोग अलग-अलग जगहों से आए थे औश्र मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन के बाद एक ही कार में खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे।
डीएसपी (सीओ जमवारामगढ़) मुकेश जोशी ने बताया कि हादसा मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर रतनपुरा के पास दोपहर करीब 12.55 बजे हुआ था। जहां मनोहरपुरा से दौसा की तरफ ट्रक जा रहा था और इसी दौरान रतनपुरा के पास सामने की ओर से इको कार आ रही थी। इस दौरान हादसा हो गया। हादसे की सूचना रायसर थाना पुलिस और मनोहरपुर थाना पुलिस ने लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में सुनील (36), भगवानाराम विश्नोई (50), विकास और सुधांशु सिंह (42) की मौत हो गई। सुनील हरियाणा के कैथल जिले के शिमला गांव (थाना कलापत) के रहने वाले थे। सुधांशु सिंह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नेकपुर गांव (थाना मंडी) के रहने वाले थे। भगवानाराम विश्नोई और विकास दोनों नोखा (बीकानेर) के रहने वाले थे। वहीं इस हादसे में भगवानाराम विश्नोई की पत्नी विमला, अमित (30), अनिल (32) और ड्राइवर लोकेश घायल हो गए। जबकि एक घायल की पहचान नहीं हो पाई है। सभी घायलों का निम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अमित और अनिल हरियाणा के रहने वाले हैं। कार में 9 लोग सवार थे और मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आए थे। यहां दर्शन के बाद खाटूश्यामजी जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



