हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थी एलपीएस में चयनित
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
कुलपति व अन्य अधिकारियों ने दी चयनित विद्यार्थियों
को बधाई
हिसार, 07 जनवरी (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रम के
चार विद्यार्थी एलपीएस बोसार्ड प्राइवेट लिमिटेड के ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में
चयनित हुए हैं। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति
प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया तथा कहा कि ऐसी उपलब्धियां
विश्वविद्यालय के उद्योग-उन्मुख शैक्षणिक ढांचे, कुशल संकाय तथा अत्याधुनिक बुनियादी
ढांचे का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि एलपीएस बोसार्ड प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित
कंपनियों में लगातार प्लेसमेंट गुजविप्रौवि की शैक्षणिक उत्कृष्टता और बेहतर रोजगार
क्षमता के लिए बढ़ती प्रतिष्ठा दर्शाते हैं। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों
को बधाई दी और उनके समर्पण, अनुशासन और लगातार प्रयासों की सराहना की।
भर्ती प्रक्रिया के हिस्से के रूप में एलपीएस
बोसार्ड प्राइवेट लिमिटेड की एचआर एसोसिएट नेहा मेहंदीरत्ता के नेतृत्व में कंपनी की
एचआर टीम ने विद्यार्थियों को जानकारीपूर्ण प्री-प्लेसमेंट प्रस्तुति दी। इस सत्र में
विद्यार्थियों को संगठन की कार्य संस्कृति, परिचालन क्षेत्रों तथा कॉपोर्रेट मूल्यों
से परिचित कराया गया। साथ ही विद्यार्थियों को कंपनी के गुणवत्ता अनुपालन, नवाचार-संचालित
प्रथाओं और तकनीकी उत्कृष्टता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि
एलपीएस बोसार्ड प्राइवेट लिमिटेड एक अग्रणी फास्टनर और असेंबली तकनीक समाधान प्रदाता
कम्पनी है, जिसका हेडक्वार्टर रोहतक में और पुणे, वडोदरा सहित जिसके पांच डिस्ट्रीब्यूशन
हब हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी परिसर में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक मैकेनिकल
इंजीनियरिंग विभाग के 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संरचित चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट
प्रेजेंटेशन, एचआर साक्षात्कार तथा तकनीकी साक्षात्कार शामिल रहे। सहायक प्लेसमेंट निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने
बताया कि बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रम से उदय, तुषार शर्मा, सचिन तथा अमन
चौहान का चयन हुआ है। प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पुलकित
ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



