उपनिरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़ा: सहयोगकर्ता सुनील कुमार विश्नोई गिरफ्तार

जयपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा–2021 में फर्जीवाड़े के एक बड़े मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने परीक्षा में चयन दिलाने के लिए सहयोग करने वाले सुनील कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा–2021 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलाने और अवैध रूप से चयन कराने के संबंध में एसओजी थाना जयपुर में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपित डालूराम मीणा और हरसनराम देवासी सहित अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है

वहीं जांच के दौरान सामने आया कि इस प्रकरण में वांछित सहयोगी आरोपित सुनील कुमार विश्नोई निवासी सांचौर जिला जालोर (वर्तमान में निलंबित द्वितीय श्रेणी अध्यापक, विषय हिन्दी) की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद एसओजी ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है

एडीजी एसओजी ने बताया कि आरोपित सुनील कुमार विश्नोई पूर्व में भी एसओजी जयपुर में शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा–2022 से जुड़े एक अन्य प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है। उस मामले में चयन दिलाने के बदले राशि लेने के आरोप थे। वर्तमान प्रकरण में भी उससे गहन पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसओजी ने स्पष्ट किया है कि भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओं और फर्जीवाड़े के मामलों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जांच लगातार जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश