हिसार : फिल्म प्रमोशन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी भोपाल से गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। फिल्म ट्रेलर प्रमोशन के नाम पर फर्जी आईडी स्कीम चलाकर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने भोपाल के अयोध्या नगर निवासी मंजीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि हिसार कोर्ट में वकालत करने वाले कुछ अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 19 नवंबर 2020 को आरोपी मंजीत सिंह, हरजीत सिंह व सुनीता ने स्वयं को फिल्म प्रमोशन कंपनी से जुड़ा बताते हुए प्रार्थियों को लालच दिया। आरोपियों ने बताया कि प्रति आईडी 550 रुपये के हिसाब से आईडी खरीदने पर प्रतिदिन फिल्म ट्रेलर को लाइक/डिसलाइक करने के बदले प्रति आईडी 10 रुपये की कमाई होगी तथा अधिक सदस्यों को जोड़ने पर अतिरिक्त कमीशन भी दिया जाएगा। आरोपियों के झांसे में आकर शिकायतकर्ताओं द्वारा स्वयं तथा अन्य सदस्यों को जोड़ते हुए आरोपी मंजीत सिंह के विभिन्न बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए तथा कुछ राशि नकद भी दी गई। शुरूआत में आरोपियों द्वारा कुछ आईडी भेजी गईं तथा कार्य भी करवाया गया, लेकिन बाद में भुगतान टालते रहे। बार-बार मांग करने पर केवल आंशिक राशि वापस की गई, जबकि शेष राशि हड़प ली गई। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने फर्जी फर्म बनाकर धोखाधड़ी करते हुए शिकायतकर्ताओं से लगभग 9 लाख 95 हजार रुपये की राशि नकद व बैंक खातों के माध्यम से ठगी। आरोपियों द्वारा झूठे आश्वासन देकर दो माह तक कार्य करवाया गया तथा बाद में पासवर्ड के दुरुपयोग के माध्यम से राशि निकाल ली गई।थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने दी गई शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने आरोपी भोपाल के अयोध्या नगर निवासी मंजीत को भोपाल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा अन्य आरोपियों की भूमिका, ठगी की राशि और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



