पर्सनल और ग्रुप लोन के नाम पर ठगी,सैकड़ों लोगों से खाता खुलवाने के नाम पर ठगी
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
अररिया 19 जनवरी(हि.स.)। बिहार में अररिया जिले के फारबिसगंज शहर के शास्त्री चौक कोठीहाट रोड स्थित आरपीएल कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड नामक फाइनेंस कंपनी पर्सनल और समूह लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी कर फरार हो गया।
कंपनी के द्वारा गांव गांव जाकर महिलाओं का समूह बनाया गया और फिर एक लाख रूपये खाता में लोन का पैसा आने के नाम पर खाता खुलवाने के लिए पांच पांच हजार रूपये समूह और पर्सनल लोन के हेतु नया खाता खुलवाने के नाम पर रूपये की वसूली कर रातों रात फरार हो गया।
कंपनी के फरार होने की जानकारी के बाद ठगी के शिकार हुए सैकड़ों लोग सोमवार को पहले कार्यालय पहुंचे और फिर फारबिसगंज थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी।
शास्त्री चौक कोठीहाट रोड में कुछ दिन पहले ही आरपीएल कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड नामक फाइनेंस कंपनी का कार्यालय खोला गया था।जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर पर्सनल और समूह लोन कम ब्याज पर दिए जाने का दावा किया गया था।
आरपीएल कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड नामक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के द्वारा बकायदा अनुमंडल क्षेत्र के फारबिसगंज,नरपतगंज और भरगामा के ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर समूह का निर्माण भी किया गया।जिसके बाद प्रति समूह को एक एक लाख रूपये और पर्सनल पचास हजार रूपये तक खाता में आने की जानकारी देकर सभी से नया खाता खुलवाने के नाम पर रूपये की उगाही की गई।
राशि वसूली के एवज में कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा रसीद भी दिया गया।थाना पहुंचे ठगी के शिकार ग्रामीणों ने बताया कि फारबिसगंज कार्यालय में ब्रांच मैनेजर के रूप में अभिषेक कुमार सिंह और रिलेशनशिप ऑफिसर के रूप में प्रियांशु कुमार के साथ अन्य कर्मचारी थे।दिए गए रसीद में फरार हुए आरपीएल कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड नामक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा अपना कार्यालय नई दिल्ली के कनॉट प्लेस सेंट्रल दिल्ली के बरखंभा मोड़ स्थित विजया बिल्डिंग 1008 में होने की जानकारी दी गई थी,जो रसीद और कार्यालय में लगे बोर्ड में लिखा हुआ था।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने लिखित आवेदन देने पर समुचित कार्रवाई और छानबीन करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



