पूर्वी चंपारण,28 दिसंबर (हि.स.)।भारत विकास परिषद रक्सौल शाखा एवं श्रीराम जानकी मंदिर सह विवाह भवन समिति के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिसम्बर मंगलवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए भारत परिषद शाखा रक्सौल के उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक एवं मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से बताया कि आज भागदौड भरी जिंदगी में नेत्र संबंधित कई गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। बहुतेरे लोग नेत्र से संबंधित बीमारियों से जागरूकता के अभाव में अनभिज्ञ रहते हैं साथ ही ऐसे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने तथा लगातार गिरते तापमान में नेत्र के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह शिविर लगाया जा रहा है।
इस शिविर में बीरगंज के बिर्ता स्थित सिद्धि आई केयर के संचालक नेपाल के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. आदित्य प्रसाद एवं डॉ. बिपिशा श्रेष्ठ अपनी सेवाएं देंगे। दोनों ही संस्थाओ के पदाधिकारी द्वय ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने नेत्र के स्वास्थ्य एवं नेत्र-सुरक्षा के लिए आयोजित इस शिविर का लाभ अवश्य लें।
शिविर में आने वाले लोगों की नेत्र जांच के उपरांत चिकित्सकीय परामर्श के साथ आवश्यकता पड़ने पर मुफ्त दवा भी दी जाएगी साथ ही शिविर में पंजीकृत किसी भी व्यक्ति को मोतियाबिंद या अन्य किसी नेत्र संबंधित मरीजों को सिद्धि आई केयर की तरफ से जाँच एवं ऑपरेशन में अधिकतम छूट भी मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



