संस्कार शील प्रणाली शिक्षा ही देश को विश्व गुरु बनायेगा : राजकुमार चोपडा
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
--निःशुल्क सामग्री वितरण एवं वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन
प्रयागराज, 26 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय पतिता उद्धार सभा, नई दिल्ली द्वारा संचालित बाल विद्या निकेतन, लाजपत भवन कल्याणी देवी, प्रयागराज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक सेवक मंडल, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा को समाज के विकास का आधार बताया। कहा कि संस्कार शील शिक्षा प्रणाली ही देश को विश्व गुरु बनायेगा।
इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क गरम पोशाक, स्कूल बैग, जूते, मोज़े, कॉपी, पुस्तकें, पेंसिल सहित अन्य आवश्यक स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
विशिष्ट अतिथि लोकसेवक मंडल के सचिव ब्रह्मप्रकाश तिवारी ने कहा कि अध्यक्ष खैराती लाल भोला द्वारा पतिता उद्धार सभा के लिए जो कार्य किया गया है वह समाज के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह तथा संचालन शिक्षिका पूजा अग्रवाल ने किया। बाल विद्या निकेतन की सुपरवाइजर संगीता भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे कांता चोपडा, वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्रीनारायण यादव, कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र, पूजा अग्रवाल, तृप्ति सहगल, दीपा टंडन, अरविन्द चोपड़ा, छाया चोपड़ा सहित सैकड़ों लोग एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



