कामाख्या धाम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

गुवाहाटी, 21 दिसंबर (हि.स.)।कामाख्या धाम के पवित्र वातावरण में स्थित श्री श्री विजय कृष्ण साधन आश्रम की पहल पर समाज कल्याण से जुड़े एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के रूप में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। आश्रम के संचालन में कालिपुर चक्रेश्वर पथ स्थित संगधाम आश्रम के अतिथि भवन में यह चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सुबह दस बजे से शुरू होकर दोपहर तक चला।

इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में गुवाहाटी के नौ माइल स्थित सीआरपीएफ अस्पताल के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लिया। सीआरपीएफ (आईजी) के डॉक्टर पार्थ मित्रा ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग आठ महत्वपूर्ण विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे। इनमें ईएनटी, नेत्र (आंख), ऑर्थोपेडिक, गायनेकोलॉजी, चेस्ट, मेडिसिन स्पेशलिस्ट और जनरल फिजिशियन विभाग शामिल थे। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा रोगों की जांच, परामर्श तथा आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं, जो इस शिविर की एक महत्वपूर्ण विशेषता रही।

इस चिकित्सा शिविर में लगभग दो सौ से अधिक स्थानीय निवासियों और आश्रम के श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। आम लोगों के बीच इसे व्यापक सराहना मिली और निःशुल्क उन्नत चिकित्सा सेवा प्राप्त कर कई लोगों ने संतोष व्यक्त किया। विशेष रूप से वे लोग जो आर्थिक या अन्य कारणों से नियमित उपचार कराने में असमर्थ हैं, उनके लिए यह शिविर अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।

आश्रम प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों के माध्यम से क्षेत्र के अनेक लोग लाभान्वित हुए हैं। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए श्री श्री विजय कृष्ण साधन आश्रम भविष्य में भी इस तरह की निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं और विभिन्न सामाजिक विकास कार्य जारी रखने की आशा व्यक्त करता है। यह पहल निस्संदेह मानव सेवा का एक उज्ज्वल उदाहरण माना जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर