चित्तौड़गढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। शहर में एकमुखी संकल्प संस्थान की और से आयोजित नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस अभियान के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क नेत्र उपचार एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस शिविर में पहले दिन 130 से अधिक रोगियों का पंजीयन हुआ है और करीब 80 के ऑपरेशन किए गए।
एकमुखी संकल्प संस्थान के संयोजक पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की और से कुल 1100 मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने का संकल्प लिया गया है। इसमें गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को दृष्टि लाभ मिल सके। इसी के तहत चिकित्सा शिविर का पहला चरण सोमवार से शुरू हुआ। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश जोशी उपस्थित रहे। साथ में कमलेश पुरोहित, हर्षवर्धन सिंह, रणजीत सिंह भाटी , रघु शर्मा, गौरव त्यागी,प्रिंस शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सहित अन्य अतिथि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। इससे जरूरतमंद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। संस्थान के संयोजक पवन शर्मा ने बताया कि जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस शिविर में कोटा के चिकित्सक डॉ सुधीर गुप्ता ऑपरेशन कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल



