हिसार : धुंध व रात्रि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए निःशुल्क रिफ्लेक्टर टेप किए वितरित
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
नशा न करें, यातायात नियमों का पालन करें : राहुल शर्मा
हिसार, 06 जनवरी (हि.स.)। आमजन को नशा न करने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन
करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,
भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं समाज
कल्याण विभाग के निर्देशानुसार आरोग्य भारती के संयोजन से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला नागरिक अस्पताल में कार्यरत जिला सुकून काउंसलर एवं नशा
मुक्त भारत अभियान के मास्टर वॉलिंटियर राहुल शर्मा की ओर से मंगलवार काे निशुल्क रिफ्लेक्टर टेप
वितरण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत वाहन चालकों को नशा न कर वाहन चलाने का
संदेश दिया जा रहा है तथा उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके
साथ ही वाहनों के पीछे निशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं, ताकि रात्रि एवं धुंध
के समय वाहनों की दृश्यता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहायता मिल सके।
राहुल शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण नशे की हालत में
वाहन चलाना और सुरक्षा नियमों की अनदेखी है। रिफ्लेक्टर टेप का उपयोग विशेष रूप से
रात और धुंध के समय दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करता है। उन्होंने आमजन से सड़क सुरक्षा
को लेकर गंभीरता दिखाने का आह्वान किया। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा
कि नशा करके वाहन न चलाएं। सड़क के मोड़ पर वाहन
न खड़ा करें और न ही ओवरटेक करें। अपने वाहनों की समय-समय पर फिटनेस जांच करवाएं और
उन्हें दुरुस्त रखें। इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं दोपहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट
का प्रयोग अवश्य करें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



