शोपियां के हरपोरा सहित आसपास में ताज़ा बर्फबारी शुरू
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
जम्मू,, 01 जनवरी (हि.स.)। शोपियां के हरपोरा और आसपास के इलाकों में ताज़ा बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे सर्दी का मौसम आधिकारिक तौर पर दस्तक दे चुका है।
मौसम में आई इस ताज़गी के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और इलाकों में शीतलहर का असर बढ़ने लगा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी है जबकि प्रशासन ने यातायात और जनसुविधाओं पर नज़र बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



