कश्मीर घाटी के सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
सोनमर्ग, 17 जनवरी (हि.स.)। कश्मीर घाटी के सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी के बाद बॉर्डर रोड्स की 122 आरसीसी यूनिट और आरएंडबी डिवीजन कंगन एक्शन में आ गई है। इस दौरान सोनमर्ग में सुरक्षित और आसान कनेक्टिविटी पक्का करने के लिए सड़कें साफ की जा रही हैं। ताकि सोनमर्ग जैसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर आने वाले टूरिस्ट को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि सोनमर्ग में कल से ही बर्फबारी शुरू हो गई है। इस दौरान चारों तरफ खूबसूरत नज़ारे देखने को मिल रहे हैं। अभी कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है जबकि मैदानी इलाकों में बर्फ का नामोनिशान नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



