बागपत, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत में रमाला थाना क्षेत्र में आठ जनवरी को मिले सब की पहचान दीपक के रूप में हुई थी। हत्या के आरोप में रवि कंबोज निवासी लूम्ब को गिरफ्तार किया गया है। रविवार देर शाम इसकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
रमाला थाना क्षेत्र में आठ जनवरी को मिले शव की पहचान दीपक नाम के युवक के रूप में हुई थी जो अंबाला कैंट के दिलीप गढ़ का रहने वाला था और रेलवे में टेक्नीशियन था। रमाला थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लूम्ब गांव का रहने वाला रवि कंबोज समालखा में रह रहा है और दिल्ली रेलवे में कर्मचारी है। रवि कंबोज ने दीपक के छोटे भाई की रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख रुपए लिए थे लेकिन लौटा नहीं रहा था। दोनों के बीच विवाद था रवि कंबोज ने सात जनवरी को दीपक को बुलाया और 5 लाख देने की बात कही। दीपक जब पैसे लेने आया तो दोनों ने शराब पी और जब दीपक शराब के नशे में बेहोश हो गया तो रवि ने उसकी चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित रवि को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है। एसपी सूरज कुमार राय का कहना है की हत्या में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अभी मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



