धमतरी : फुटहामुड़ा नहर परियोजना को मिलेगी गति: उच्च स्तरीय टीम ने किया स्थल निरीक्षण

धमतरी, 30 नवंबर (हि.स.)। नगरी विकासखंड में बहुप्रतीक्षित फुटहामुड़ा नहर निर्माण कार्य को तीव्र गति देने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता शंकर ठाकुर तथा अधीक्षण अभियंता केके मित्तल शामिल थे। कार्यपालन अभियंता हेमलाल कुरेशिया, अनुविभागीय अधिकारी पेमेंश सिन्हा एवं भविन देवांगन भी इस निरीक्षण में मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्थल का भ्रमण कर निर्माण की प्रगति, तकनीकी आवश्यकताओं एवं संसाधनों की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया।

फुटहामुड़ा नहर गंगरेल जलाशय के सैंडल डैम (ग्राम फुटहामुड़ा) से प्रारंभ होकर लगभग 19.74 किलोमीटर लंबाई तक निर्माणाधीन है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूर्ण होने पर नगरी विकासखंड के 22 ग्रामों के लगभग 1,940 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी, जिससे क्षेत्र के किसानों की उत्पादन क्षमता और कृषि आय में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। भू-अर्जन की स्थिति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्य नहर से प्रभावित 10 ग्रामों की 14.33 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त, वन क्षेत्र से प्रभावित 24.42 हेक्टेयर भूमि के प्रकरण को अंतिम चरण की स्वीकृति प्राप्त होने वाली है, जिससे अब निर्माण कार्य प्रारंभ करने में कोई प्रशासनिक बाधा नहीं है। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता शंकर ठाकुर ने संबंधित एजेंसी एवं विभागीय अधिकारियों को नहर निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने और गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करना प्राथमिकता है। जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग का मानना है कि परियोजना पूर्ण होने पर नगरी क्षेत्र की सिंचाई क्षमता में बड़ा विस्तार होगा और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा