मंडी की तल्याहड़ पाठशाला के होनहारों पर इनामों की बौछार

मंडी, 28 नवंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याहड़ के सालाना पारितोषिक वितरण समारोह में होनहारों को इनामों से नवाजा गया। इस पारितोषिक वितरण समारोह में जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री भारतीय राष्टीीय कांग्रेस की महासचिव चंपा ठाकुर ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। उन्होंने अपने करकमलों से उन सब होनहार विद्यार्थियों जिन्होंने साल भर विभिन्न गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन किया है को पुरस्कार वितरित किए। प्रधानाचार्य डॉ मीनाक्षी जोशी द्वारा प्रस्तुत सालाना रिपोर्ट के बाद मुख्य अतिथि ने छठी से बाहरवीं तक के मेधावियों जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में प्रथम स्थान हासिल किया है को पुरस्कार दिए। इनमें परनिका, लक्षिता, मानवीं, सूर्यांश कटोच, जतिन, गुंजन सेन, शगुन, आर्यन राणा को यह पुरस्कार हासिल हुए। हाउस के बेहतर संचालन के लिए हाउस केप्टन शौर्य, दाक्षयाणी, स्नेहा और हर्ष को पुरस्कार से नवाजा गया। अधिकतम उपस्थिति के लिए रूपाली और गुंजन सेन को पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान वर्तमान शैक्षणिक सत्र में हुई विभिन्न प्रकार की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि चंपा ठाकुर ने बच्चों को नशे से दूर रहने व इसे लेकर अपने घर गांव व समाज में भी जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम पर कांग्रेस के शहरी इकाई के प्रधान भगवान सिंह ठाकुर, कांग्रेस के जिला उपप्रधान तोष कुमार शर्मा, रिटायर्ड कर्नल रणवीर सिंह ठाकुर तथा अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा