छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की सूची में शामिल हुआ रिवेरा रिसोर्ट

रायपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने दुर्ग जिले में स्थित रिवेरा रिसोर्ट को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किया है। इस उपलब्धि पर रिसोर्ट के संचालक उत्तम वर्मा ने खुशी जताई है।

दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी के तट पर स्थित रिवेरा रिसोर्ट अपने प्राकृतिक वातावरण और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है। रिसोर्ट में स्वीमिंग पुल, महिलाओं के लिए झूला, बोटिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, रिसोर्ट में कार्पोरेट मीटिंग्स, महिलाओ की किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी, मैरिज पार्टी और मांगलिक आयोजनों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड से सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर लोधेशवरधाम लोधी क्षत्रिय समाज रायपुर छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रिवेरा रिसोर्ट के संचालक उत्तम वर्मा और उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

रिवेरा रिसोर्ट के संचालक उत्तम वर्मा ने साेमवार काे कहा कि यह उपलब्धि उनकी टीम के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि रिवेरा रिसोर्ट छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल