एग्रीथॉन 2.0 में जीडीसी हीरानगर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
- Neha Gupta
- Jan 16, 2026

कठुआ/हीरानगर, 16 जनवरी । राजकीय गिरधारी लाल डोगरा महाविद्यालय हीरानगर के छात्रों ने स्कुआस्ट जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की एग्रीथॉन 2.0 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज की टीम ने लेवल-3 (फाइनल) प्रेजेंटेशन में सफलतापूर्वक भाग लिया।
छात्रा चिन्मय शर्मा, शावी शर्मा तथा छात्र मोहित शर्मा और राजन शर्मा ने कृषि क्षेत्र से जुड़ी समकालीन चुनौतियों पर आधारित एक नवाचारी एवं व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किया। लेवल-1 और लेवल-2 जैसे कठिन चरणों को पार कर फाइनल तक पहुंचना उनकी शैक्षणिक क्षमता और शोध दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह उपलब्धि प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रज्ञा खन्ना के मार्गदर्शन एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. हरविंदर कौर और डॉ. रमन कुमार के कुशल निर्देशन में संभव हो सकी। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों और उनके मार्गदर्शकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------



