धमतरी : 48 नवजात शिशुओं व नवप्रसूता माताओं को बांटा गया उपहार

धमतरी, 18 जनवरी (हि.स.)। बेटी को उपहार ग्रुप धमतरी द्वारा रविवार को जिला चिकित्सालय धमतरी के प्रसूति एवं शिशु वार्ड में नवजात शिशुओं तथा नवप्रसूता माताओं को स्नेह और अपनत्व से परिपूर्ण उपहार भेंट किए गए। जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रागिनी सिंह ठाकुर ने इस कार्य को सराहनीय बताया।

इस अवसर पर प्रसूति वार्ड में जन्म के बाद से पाँच दिवस तक के शिशुओं के साथ-साथ पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कम वजन, निमोनिया एवं लगातार बुखार से पीड़ित बच्चों सहित कुल 48 नवजात शिशुओं को स्वेटर, टोपी, मोज़े, नेपकिन तथा तिल्ली-मूंगफली की चिकी के पैकेट उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। ग्रुप की संयोजिका डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि रायपुर निवासी संध्या अनिल जैन द्वारा नवजात शिशुओं के लिए स्वेटर भेंट किए गए थे। ग्रुप के सहयोगी सदस्यों ने इन्हें अन्य आवश्यक सामग्री के साथ आकर्षक उपहार पैक के रूप में तैयार कर माताओं एवं शिशुओं को स्नेहपूर्वक वितरित किया। ग्रुप की सदस्य रंजना ठाकुर ने इस पहल को आत्मसंतोष देने वाला अनुभव बताया, वहीं पायल खंडेलवाल एवं सुलेखा जोशी ने इस कार्य को सुखद एवं अविस्मरणीय अनुभव बताया। इस सेवा कार्य में जिला चिकित्सालय के सुरक्षा कर्मी भुवनेश्वरी ठाकुर एवं नर्सिंग स्टाफ लक्ष्मी गोटा ने भी सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा