बंगाल को बचाने के लिए टीएमसी को सत्ता से हटाना जरूरीः गिरिराज
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बना कर घुसपैठियों के हवाले कर देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यदि राज्य को बचाना है तो तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाना जरूरी है।
गिरिराज ने एक्स पोस्ट में पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था और राजनीतिक दिशा पर गंभीर आरोप लगाए और उन्होंने यहां हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की कि बंगाल में कोई ऐसा ज़िला नहीं बचा है, जहां हिंदू डरे हुए, सहमे हुए नहीं हैं।
उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से कागजात छीन लिये जाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता को संविधान विरोधी बताया और सवाल किया, “आज तक कहीं देखा है कि कोई मुख्यमंत्री ईडी के हाथों से कागजात छीन ले और डीजीपी को लेकर के सारे कागजात चुरा लिए, आखिर चुराने की जरूरत क्या पड़ी? कौन ऐसा गुप्त कागज था? मुख्यमंत्री को डर था कि गुप्त कागज़ात मिलने पर अभिषेक बनर्जी फंस जाएंगे, इसीलिए वह स्वयं गयीं और कागजात वहां से छुड़ाकर ले आईं।”
गिरिराज ने विपक्ष की एकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि महागठबंधन है कहां? जब चुनाव होता है तब एकसाथ जुड़ जाते हैं। वास्तव में कोई महागठबंधन मौजूद ही नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल के लोगों से भयमुक्त होने का आह्वान किया और जोर देकर कहा कि राज्य को बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को हटाना जरूरी है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी



