जोरहाट (असम), 02 जनवरी (हि.स.)। जोरहाट जिला शहर मुख्यालय के समीप ब्रह्मपुत्र नदी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वन भोज (पिकनिक) खाने के लिए गई एक युवती ब्रह्मपुत्र नदी में डूब गई। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
मृत युवती की पहचान प्रज्ञाश्री फुकन के रूप में की गई है। युवती एक दल के साथ जोरहाट के बाघमारा वनभोज स्थल गई हुई थी। इसी दौरान वह ब्रह्मपुत्र नदी में डूब गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से युवती के शव को नदी से बाहर निकला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



