बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में केंद्र सरकार को भेजा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
मंडी, 07 जनवरी (हि.स.)। जिला मंडी पब्लिक वेल्फेयर संगठन ने केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेज कर बंगलादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों व हत्याओं पर कड़ा विरोध जताते हुए भारत सरकार से मांग की है कि वह इसे गंभीरता से लेकर हस्तक्षेप करे। संगठन के संयोजक हरीश चंद्र शर्मा द्वारा भेजे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेष में निवास कर रहे हिंदु अलपसंख्यकों पर निरन्तर हो रहे अत्याचार, हिंसा, जबरन धर्मातरण, संपत्तियों पर कब्जा तथा धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएँ अत्यंत चिताजनक हैं। विभिन्न माध्यामें से प्राप्त समाचारों के अनुसार वहाँ हिुदम समुदाया भय और असुरक्षा के वातावरण मे जीवनयापन करने विवष हैं । भारत न केवल बांग्लादेष का पडो़सी राश्ट्र हैं, बल्कि मानवाधिकारों, लोकतांत्रिक मूल्यों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का प्रबल समर्थक भी रहा है । ऐसी स्थिति में भारत सरकार का नैतिक एवं कूटनीतिक दायित्व बनता हैं कि इस गंभीर विषय पर संज्ञान ले ।
उन्होने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से औपचारिक रूप से वार्ता कर हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दबाव बनाए। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस विषय को उठाकर मानवाधिकार उल्लंघनों पर ध्यान आकर्षित किया जाए। पीड़ित हिंदू परिवारों को सुरक्षा, न्याय एवं पुनर्वास दिलाने हेतू आवश्यक कदम उठाए जाएं । भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए स्थाई समाधान की दिशा में पहल की जाए । संगठन ने उम्मीद जताई कि भारत सरकार इस संवेनशील विषय पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



