गदरपुर में चार लैपटॉप और बाइक सहित दो आरोपित गिरफ्तार

गदरपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार लैपटॉप और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ग्राम बराखेड़ा निवासी अंकुर चावला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। चोरों ने दिनेशपुर–मटकोटा रोड पर अशोका रिसोर्ट के पास स्थित प्राइम ओवरसीज नामक कार्यालय से लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी कर ले जाए गए थे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक गदरपुर संजय पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने पांच जनवरी को चेकिंग के दौरान ग्राम सूरजपुर होते हुए दिनेशपुर अंडरपास के पास एक झोपड़ी के निकट से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजू विश्वास (23) निवासी वार्ड नंबर-06, इंटर कॉलेज के पीछे, दिनेशपुर और इंद्रजीत मंडल (27) निवासी वार्ड नंबर-04, दुर्गा माता वाली गली, दिनेशपुर के रूप में हुई। आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने प्राइम ओवरसीज के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए चार लैपटॉप और बिना नंबर प्लेट की होंडा लिवो मोटरसाइकिल को बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने मोटरसाइकिल को रुद्रपुर क्षेत्र से चोरी किया जाना स्वीकार किया।

पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई मुकेश मिश्रा, कांस्टेबल कुंदन सिंह, उमेश जोशी और जीवन फुलेरा शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डी तिवारी