एटीएम उखड़वाने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन की तलाश जारी

--गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

मुरादाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में लोकोशेड पुल के पास स्थित पीएनबी का एटीएम उखड़वाने वाले गिरोह के सरगना मेवात निवासी नियामत उर्फ घोड़ा नए-नए गैंग बनाकर घटनाएं करवाता है। वह खुद पर्दे के पीछे रहकर अपने सबसे खास रणवीर उर्फ राणा और तौफीक नेपाल को आगे रखता है। पुलिस टीमें इन तीनों की तलाश में जुटी हैं। सिविल लाइन पुलिस व सर्विलांस टीम ने सोमवार की रात मुठभेड़ में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गैंग के सरगना और इसके साथियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

24 नवम्बर की रात सिविल लाइंस के लोकोशेड पुल के पास स्थित पीएनबी के एटीएम को बदमाश उखाड़कर ले गए थे। 25 नवम्बर की सुबह एटीएम अमरोहा में पड़ा मिला था, लेकिन एटीएम से करीब सात लाख रुपये की रकम गायब थी। सिविल लाइन पुलिस व सर्विलांस टीम ने सोमवार की रात मुठभेड़ में नागफनी के डेहरिया निवासी हिफजुल रहमान उर्फ हसनैन, हरियाणा के जुबैर खान, बुलंदशहर के नरेश उर्फ फौजी, जामा मस्जिद के पास बरवालान निवासी अब्दुल मतीन, घोसिया वाली गली मुगलपुरा निवासी तंजीम को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

इस गिरोह सरगना नियामत उर्फ घोड़ा है। उसने नए नए गैंग बनाकर यूपी, गुजरात, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा में एटीएम उखाड़ने की घटनाएं कराई हैं। रणवीर उर्फ राणा और तौफीक नेपाली इसके सबसे खास हैं। मुरादाबाद की घटना में भी दोनों शामिल थे और सरगना के हिस्से की रकम यह दोनों ही लेकर गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल