200 किलो गांजे की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी ने की कार्रवाई
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
अररिया 27 दिसम्बर(हि.स.)।
नेपाल से तस्करी कर भारत में लाए गए दो सौ किलो गांजे के खेप के साथ एसएसबी 56 वीं बटालियन की पथरदेवा सीमा चौकी की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
एसएसबी की टीम ने शनिवार को सीमा स्तम्भ संख्या 186/1 के समीप 850 मीटर भारतीय सीमा में जीमराही गांव के नजदीक बांस की झाड़ी में सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुआल के नीचे छिपाकर रखी गई गांजे की खेप को बरामद किया।मामले में एसएसबी ने जिमराही निवासी 24 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार दास हिरासत में लेकर पुछताछ किया। जिसने पूछताछ में एसएसबी को बताया कि गांजा के खेप को नेपाल से लाकर छिपाकर रखा था।
तलाशी के दौरान प्लास्टिक के पैकेट में 7 बोरी में दो सौ किलो गांजा छिपाकर रखा गया था।एसएसबी ने जब्त गांजा और तस्कर को आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद बथनाहा थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



