अररिया 01 जनवरी(हि.स.)।
जिले की बथनाहा थाना पुलिस और एसएसबी 56 वीं वाहिनी के संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को चकोरवा पुल के पास से तस्करी का 85 किलो गांजा बरामद किया गया।
हालांकि कार्रवाई के दौरान पुलिस और एसएसबी को देखकर तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।बथनाहा थाना पुलिस और एसएसबी ने मिले गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।तस्कर गांजा को नेपाल से तस्करी कर भारतीय परिक्षेत्र में लाया था और एसएसबी और बथनाहा थाना पुलिस ने भारत नेपाल सीमा के पास यह कार्रवाई की।एसएसबी की ओर से कागजी कार्रवाई के बाद गांजा को बथनाहा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस फरार हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साह ने जल्द ही फरार हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी कर लेने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



