सोनीपत: नगर निगम में कूड़ा उठाने वाले चालकों ने की हड़ताल

-ठेका प्रथा खत्म कर

समान वेतन लागू करने की उठी मांग

सोनीपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

नगर निगम में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के चालक और सहयोगियों ने जिला पार्षद संजय

बड़वासनिया के नेतृत्व में हड़ताल कर सब्जी मंडी से निगम कार्यालय तक प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों ने नारे लगाए और नगर निगम आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

संजय बड़वासनिया ने कहा कि समान कार्य समान वेतन लागू किया जाए और ठेका प्रथा समाप्त

हो, क्योंकि इससे कर्मचारियों का शोषण बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कर्मचारियों

को नियमित करने का वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। ठेके पर लगे कर्मियों का शोषण बढ़ता

जा रहा है और ठेकेदार अपनी मनमर्जी चला रहे हैं।

उन्होंने

कहा कि ठेका प्रथा युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचा रही है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी

के बीच युवा ठेका प्रथा के कारण आर्थिक असुरक्षा झेल रहे हैं। उन्होंने श्रम विभाग

पर भी ठेकेदारों का साथ देने और कर्मचारियों की शिकायत न सुनने का आरोप लगाया।

जिला

पार्षद ने कहा कि न्यूनतम राज्य वेतन सभी कर्मचारियों को मिलना चाहिए और सरकार द्वारा

तय संशोधित न्यूनतम वेतन लागू न करने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने

कहा कि ठेका प्रथा के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा और सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर आवाज

उठानी होगी।

उन्होंने

यह भी मांग की कि टेंडर जारी करते समय यह स्पष्ट किया जाए कि कर्मचारियों को न्यूनतम

निर्धारित वेतन दिया जाए और उसी के अनुसार टेंडर दर तय हो। प्रदर्शन में अंकित दहिया,

दीपांशु दहिया, पवन, सुमित, विवेक, हरपाल, नरेश, जयदीप, कुलदीप, सुरेश, मनजीत सहित

कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना