अजमेर, 11 दिसम्बर (हि.स.)।उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने आज अजमेर मंडल के एक दिवसीय निरीक्षण दौरे के तहत गाड़ी संख्या 14701 अरावली एक्सप्रेस से अजमेर पहुंचकर स्टेशन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने जयपुर से अजमेर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर पटरियों एवं मार्ग की स्थिति की समीक्षा की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव के अनुसार महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा तथा विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल में जारी कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में तीन प्रमुख मुद्दों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। सबसे पहले गुलाबबाड़ी फाटक (एलसी 44) पर 12 दिसंबर 2025 को निर्धारित ब्लॉक से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमें उन्होंने कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न होने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त अजमेर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की स्थिति तथा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्रगति कर रही अमृत स्टेशन योजना से जुड़े परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक के उपरांत स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन महाप्रबंधक अमिताभ को सौंपा। निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधन और रेलवे कर्मचारियों में उत्साह देखने को मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



