भारत के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे जर्मनी के चांसलर, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
अहमदाबाद (गुजरात), 12 जनवरी (हि.स.)। जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी मुलाकात प्रस्तावित है। मुलाकात के दौरान 52,500 करोड़ रुपये की पनडुब्बी डील पर मुहर लग सकती है।
दोनों नेताओं के बीच बैठक में व्यापार, निवेश, रक्षा और अत्याधुनिक तकनीक के साथ-साथ भारत के लिए बेहद अहम पनडुब्बी सौदे पर चर्चा होने की संभावना है। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब वैश्विक राजनीति में अस्थिरता है। भारत और जर्मनी दोनों ही रक्षा सहयोग को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं। जर्मन चांसलर बनने के बाद यह मर्ज का एशिया का पहला दौरा है। इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।
इस दौरे का सबसे बड़ा एजेंडा भारतीय नौसेना के लिए छह अत्याधुनिक पनडुब्बियों की खरीद का प्रस्ताव है। यह सौदा करीब 52,500 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। इस करार के तहत जर्मनी की प्रमुख रक्षा कंपनी थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स और भारत की माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के बीच साझेदारी हो सकती है। यह सौदा भारत की समुद्री ताकत को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के अलावा फ्रेडरिक मर्ज साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। वह पतंग महोत्सव और एक कौशल विकास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद



