खड़गपुर के बीएनआर ग्राउंड में जर्मन कप–2026 का शुभारंभ

खड़ग़पुर में जिला पुलिस के अगुवाई में शुरू हुआ फुटबॉलखड़ग़पुर में जिला पुलिस के अगुवाई में शुरू हुआ फुटबॉल

खड़गपुर, 11 जनवरी (हि. स.)। शहर के बीएनआर ग्राउंड में आज जर्मन कप–2026 फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों (हायर सेकेंडरी स्कूल) को लेकर अंडर–17 वर्ग में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की पहल पर किया गया है, जो जिले के पुलिस अधीक्षक के विशेष प्रयासों का परिणाम है। पुलिस–समुदाय समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी खड़गपुर टाउन पुलिस थाना द्वारा निभाई जा रही है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन एमकेडीए के उपाध्यक्ष प्रदीप सरकार एवं खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष द्वारा किया गया। दोनों विशेष अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।

उद्घाटन अवसर पर खड़गपुर टाउन थाना के आईसी पार्थ प्रतिम पॉल ने बताया कि यह प्रतियोगिता पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और प्रेरणा से आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सकारात्मक सोच विकसित करता है तथा इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने टाउन पुलिस की ओर से सभी प्रतिभागी विद्यालयों, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के 10 उच्च माध्यमिक विद्यालयों ने लिखित अनुमति के साथ भाग लिया है। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें एक वर्ष के लिए जर्मनी में विशेष प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ी, शिक्षक, अभिभावक और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता