दक्षिण कोरिया के डक ही युह की हत्या करने वाली प्रेमिका गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
नोएडा, 05 जनवरी (हि.स.)। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने साउथ कोरिया के रहने वाले अपने प्रेमी की हत्या करने वाली युवती को आज गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित शराब पीकर अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट करता था, तथा उसे हेय दृष्टि से देखता था। पुलिस को पता चला है कि युवती गुरुग्राम स्थित एक पब में डांसर के रूप में काम करती थी। वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई। उसके बाद उसने युवती को अपने पास रख लिया। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मृतक युवती को हर माह मोटी रकम देता था। बताया जाता है कि कोरिया में रहने वाले मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। कोरियन एंबेसी के अधिकारियों ने उस कंपनी को उसके अंतिम संस्कार के लिए अधिकृत किया है जिसमें वह काम करता था। पुलिस ने आरोपित युवती को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस को रविवार को जिम्स अस्पताल से एक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि डक ही युह (47 वर्ष) पुत्र ह्वा योंग युह को घायल अवस्था में एक महिला लुन्जिना पामी (20 वर्ष)पुत्री कंचन गथी निवासी बिशनपुर मणिपुर द्वारा भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती कराने वाली महिला उसकी पत्नी नहीं दोस्त है। जांच में पता चला कि कोरियन व्यक्ति की उसकी महिला मित्र ने चाकू से हमला कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया है कि मृतक शराब पीकर उसका उत्पीड़न करता था। उसके प्रति गंदे शब्दों का प्रयोग करता था। युवती के अनुसार उसकी मुलाकात गुरुग्राम स्थित एक पब में उसके साथ हुई थी। वहां से दोनों की दोस्ती हुई ,तथा दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। युवती ने पुलिस को बताया है कि मृतक उसे हर माह मोटी रकम देता था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवती ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वह उसके साथ मारपीट कर रहा था। अपने बचाव में उसने सब्जी काटने वाले चाकू से उसके ऊपर हमला किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। युवती ने पुलिस को यह भी बताया है कि मृतक पानी की जगह मदिरा और बियर का सेवन करता था।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



