पटना जिले के बाढ़ अनुमडलीय सरकारी छात्रावास में अचानक छात्राए हुई बेहोश, इलाज के बाद सभी सुरक्षित

पटना, 29 नवम्बर (हि.स.)। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडलीय सरकारी छात्रावास में शनिवार को छात्राएं अचनाक बेहोश गई । इस दौरान एक कर्मचारी भी बेहोश हो गया। सभी को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद छात्राएं खतरे से बाहर हैं।

बाढ़ के अथमलगोला राजकीय ओबीसी कन्या आवासीय उच्च विद्यालय में शनिवार को शॉर्ट-सर्किट हो गया,जिस कारण आग लग गयी। आग के कारण पूरे हॉस्टल में धुआं फैल गया, जिस कारण छात्राएं बेहोश हो गयी। कुछ छात्राओं की तबीयत डर के कारण खराब हो गयी।

हॉस्टल की वार्डन ज्योति ने बताया कि हादसे के समय सभी छात्राएं नाश्ता कर रही थीं। तभी अचानक धुआं उठता देख सभी घबरा गई। कुछ छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ीं।

सूचना मिलते ही अथमलगोला बीडीओ, थानाध्यक्ष और पुलिस बल विद्यालय पहुंचे और छात्राओं को अस्पताल भेजा गया।

अथमलगोला अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक विनय कुमार की देखरेख में इलाज किया गया।

बाढ़ अनुमडलीय अस्पताल के अधीक्षक विनय कुमार ने कहा कि बेहोशी की स्थिति में छात्राओं को लाया गया था। फेफड़ा में ज्यादा धुआं जाने के कारण छात्राएं बेहोश हो गयी थी। तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी। एक पुरुष कर्मी है जो खाना बनाने आदि का काम करता है, उसे भी भर्ती किया गया है।

घटना की सूचना फैलते ही विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। परिसर में आग को बुझाते हुए सुरक्षित घोषित किया है। कुछ महीना पूर्व ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया था।

विधायक ने लिए हालचाल:

घटना की जानकारी मिलने के बाद बाढ़ से भाजपा विधायक सियाराम सिंह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और छात्राओं से हालचाल जाना। आग की लपट से झुलसे कर्मचारियों का भी हाल जाना। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई खतरे की बात नहीं है। शॉर्ट-सर्किट देखकर छात्राएं दहशत में आ गयी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गयी। स्थायी कर्मचारी बिजली बोर्ड के स्वीच को बंद करने गए, इस दौरान उन्हें आग की लपटे लग गयी। उनका इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी