ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन हस्तियाें का लगा जमावड़ा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। फिल्म सिटी में स्थित मारवाह स्टूडियाे में चल रहे 18वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन कई फिल्मी हस्तियाें ने भाग लिया। फिल्मी दुनिया में अपने समय के जाने माने खलनायक रंजीत लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।
दूसरे दिन सिनेमा में एनिमेशन, वीएफएक्स और ग्राफिक्स का उदय विषय पर एक सेमिनार हुआ। इस मौके पर एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने कहा कि जीवन सदैव गतिमान रहा है। इसलिए मैं छात्रों से कहता हूँ कि जो काम मिले कर लेना चाहिए, क्योंकि पता नहीं कौन सी छोटी फिल्म इतिहास रच दे। उन्हाेंने कहा कि आज सिनेमा में एनिमेशन, वीएफएक्स और ग्राफिक्स का ऐसा उदय हुआ है कि उसने फ़िल्मी नगरी में नई क्रांति ला दी है।
इस अवसर पर जाने-माने खलनायक अभिनेता रंजीत ने कहा कि मैंने कहीं से कोई एक्टिंग का कोर्स नहीं किया है। आप लोग खुश नसीब हैं कि आपको तैयार करने के लिए मारवाह स्टूडियो जैसा संस्थान है। इस अवसर पर प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी, जाने-माने अभिनेता वत्सल सेठ, ऑस्कर नॉमिनी निर्देशक अश्विन कुमार, अभिनेत्री पूजा गौर, फिल्म निर्माता कृषिका लुल्ला, अभिनेत्री परिणीता सेठ, सिंगर एक्टर अरुण बख्शी ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर डॉ. कुमार प्रशांत मानव की पुस्तक 'एक बेहतर भविष्य का निर्माण' का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में संदीप मारवाह ने रंजीत को हिंदी सिनेमा रत्न अवार्ड, अरुण बक्शी और अश्वनी कुमार को हिंदी सिनेमा भूषण, वत्सल सेठ को हिंदी गाैरव राष्ट्रीय अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील सक्सेना



